Rajkummar Rao Patralekhaa के Wedding Venue की कीमत जानकर उड़ेंगे होश WATCH VIDEO | Boldsky

2021-11-15 808

The wedding celebrations of Bollywood's most romantic couple Rajkumar Rao and Patralekha are going on in full swing. Rajkumar and Patralekha are leaving no stone unturned to make every beautiful moment of their wedding memorable. Both are doing their marriage in grand and royal style. The couple has kept their wedding outfits special from the wedding venue.Rajkumar and Patralekha have chosen a royal place which seems like a dream in itself to give a new height to their beautiful love story like their fairytale. Rajkumar and Patralekha have chosen Chandigarh for their wedding. The couple is getting married in Chandigarh's most luxurious and luxury resort The Oberoi Sukhvilas Spa Resort.

बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी का जश्न जोरों-शोरों पर चल रहा है. राजकुमार और पत्रलेखा अपनी शादी के हर एक खूबसूरत पल को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. दोनों अपनी शादी ग्रैंड और रॉयल अंदाज में कर रहे हैं. कपल ने अपने वेडिंग आउटफिट्स से लेकर वेडिंग वेन्यू तक को खास रखा है. राजकुमार और पत्रलेखा ने अपनी फेयरीटेल जैसी खूबसूरत लव स्टोरी को एक नया मुकाम देने के लिए एक ऐसी रॉयल जगह को चुना है, जो अपने आप में ही किसी से सपने की तरह लगती है. राजकुमार और पत्रलेखा ने अपनी शादी के लिए चंडीगढ़ को चुना है. कपल की शादी चंडीगढ़ के सबसे आलीशान और लग्जरी रिजॉर्ट द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिसॉर्ट में हो रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस रिजॉर्ट में पर्सनल स्विमिंग पूल, डाइनिंग एरिया से लेकर स्पा तक मौजूद हैं. यहां आने वाले गेस्ट्स की रॉयल अंदाज में मेहमान नवाजी की जाती है.

#RajkummarRaoPatralekhaaWeddingVenue